- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : निम्बार्काचार्य ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था?
उत्तर : महंगू,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
संतों का कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : नामदेव, कबीर, नानक, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
उत्तर : शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य ,
IAS (Pre)
, 2004
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
तुलसीदास किसके समकालीन थे?
उत्तर : अकबर तथा जहांगीर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किसे ‘शेख-उल-हिंद’ की पदवी प्रदान की गई थी?
उत्तर : शेख सलीम चिश्ती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया
उत्तर : शंकरदेव ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था
उत्तर : वल्लभाचार्य ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कबीर शिष्य थे
उत्तर : रामानंद के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है
उत्तर : अमरमूल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन वरकरी संप्रदाय का संत था?
उत्तर : नामदेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2004
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया
उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)
, 2002
सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2013
सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना
उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2012
भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था
उत्तर : आलावार संतों द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
‘बीजक’ के रचयिता कौन है?
उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)
, 2000
किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है
उत्तर : वैष्णव ,
UPPCS (Pre)
, 1999
प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे?
उत्तर : फतेहपुर सीकरी में, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था
उत्तर : राजकुमार भोजराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
कौन-सा ईसाई संत पशु-पक्षियों से प्रेम के लिए विख्यात है?
उत्तर : असीसी के संत फ्रांसिस, ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीराबाई समकालीन थी
उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
क्राइस्ट का जन्म स्थान
उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)
, 1995
किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?
उत्तर : फरीदुद्दीन-गंज-ए-शंकर,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी?
उत्तर : मलिक मोहम्मद जायसी, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था
उत्तर : संसार दुःखपूर्ण है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है
उत्तर : इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
उत्तर : विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं?
उत्तर : वैष्णव,
UPPCS (Pre)
, 1990
ईसाइयों का गुडफ्राइडे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर : ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ,
UPPCS (Pre)
, 1990