- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
उत्तर : बेगम हजरत महल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई- के विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
उत्तर : कुंवर सिंह (आरा),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस आधुनिक इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : 1 नवंबर 1858,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
1921 का ‘मोपला विद्रोह’ कहां हुआ था?
उत्तर : मालाबार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मेवाड़ बांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडि़या आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?
उत्तर : गोविंद गिरि,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा कहां क्रांति प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
MPPCS (Pre)
, 2008
शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
उत्तर : 1917,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
किन समाचार पत्र ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी आतंकवाद की वकालत की थी?
उत्तर : संध्या युगांतर काल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
उत्तर : 1576 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
उत्तर : जहाँगीर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008
वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : वंदे मातरम् ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
ऐतामादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
उत्तर : नूरजहाँ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
उत्तर : शाहजहाँ ने, ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढि़वादिता का समर्थन किया?
उत्तर : राधाकांत देव,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था
उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था
उत्तर : लगान निर्धारित का तरीका, ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?
उत्तर : तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था कौन थी?
उत्तर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस एक ने महत्त्वपूर्ण कृतियाँ ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी?
उत्तर : केशव ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्रिटिश इंडिया सोसायटी की स्थापना कहां हुई?
उत्तर : 1839 लंदन में विलियम एडम द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
उत्तर : 1867 में दादा भाई नौरोजी द्वारा लंदन में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
नेशनल इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कहां की गई?
उत्तर : वर्ष 1870 ब्रिस्टल में मेरी कारपेंटर द्वारा कारपेंटर की मृत्यु के बाद चार्लोट मैनिंग ने इसका कार्याल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1875 में इंडियन लीवा की स्थापना किसने की?
उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय उदार संघ का गठन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी (वर्ष 1919 में),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
युनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन का गठन वर्ष 1888 में किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद खान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?
उत्तर : 30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2014
कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?
उत्तर : राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008