- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
शकर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
उत्तर : तेलंगाना में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत का सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है
उत्तर : लघु एवं वृहद परियोजनाओं से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर : कृषि उत्पादन बढ़ाना; बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना; भू-प्रबंधन का सुधार ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?
उत्तर : बाण सागर,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है
उत्तर : असम में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में भारत का स्थान रहा था
उत्तर : प्रथम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?
उत्तर : चाय ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
उत्तर : ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
उत्तर : ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
नूनमाटी (गुहाटी) का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है
उत्तर : असम राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2008
हीरा कुण्ड परियोजना अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या
उत्तर : बाड़मेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
देश को कच्चे तेल की आपूर्ति में रुकावट से पृथक रखने हेतु, भारत ने ‘इंडिया स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिजर्व लि- की स्थापना की है। इस हेतु वह तीन स्थानों पर भूमिगत स्टोरेज का निर्माण करेगा। इस स्थान को चिह्नित करिए, जिसे इस हेतु चयन नहीं किया गया है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कोयना परियोजना अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2016
अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह क्या उत्पादन है, जो जुरू-बीकानेर-श्रीगंगानगर पट्टी में बहुतायत मात्र में पाया जाता है, जो कि (1) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, (2) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है तथा (3) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है?
उत्तर : जिप्सम,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
केला का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
रवा (कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र) में पाया जाता है
उत्तर : खनिज तेल,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
नई सुधारी गयी ऊसर में हरी खाद के लिये उपयुक्त फसल है
उत्तर : ढेंचा,
UPPCS (Mains)
, 2008
संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर : उत्पादन बढ़ाने के लिये; खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु; भूमि की उत्पादकता बनाए रखने हेतु,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोगी यूरेनियम भंडार स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है?
उत्तर : धान, मक्का, गेहूं ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी?
उत्तर : रूस की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ललित जिसकी उन्नत किस्म है, वह है
उत्तर : अमरूद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
नारियल की फसल सर्वाधिक होती है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
उत्तर : कुफरी चिप्सौना-2,
UPPCS (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008