- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2006
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
उत्तर : लाल प्रकाश
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है
उत्तर : तपेदिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं
उत्तर : अस्थि मज्जा में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
बिरजू महाराज कलाकार हैं
उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
लच्छू महाराज का संबंध हैं
उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है
उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?
उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)
, 2006
बल की भौतिक इकाई है
उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006
वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?
उत्तर : 78 – 79%
MPPCS (Pre)
, 2006
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है
उत्तर : 11.11%
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
पेन्सिल का लेड है
उत्तर : ग्रेफाइड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चाँदी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
उत्तर : सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
उत्तर : लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।
उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है
उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?
उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006