- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विटामिन एवं पोषण
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
उत्तर : As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
उत्तर : मैरेस्मस
UPPCS (Pre)
, 2013
रेटिना अपवृद्धि है
उत्तर : अग्र मस्तिष्क पश्च की
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु का उदाहरण है
उत्तर : रेट्रो विषाणु का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013
दंतक्षय का कारण है
उत्तर : बैक्टीरियल संक्रमण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो प्रभावित करती है।
उत्तर : खून को
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एस्पिरिन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
उत्तर : एस्पिरिन मादक दर्दनाशक दवाओं के अन्तर्गत आता है
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इबोला वायरस का नाम लिया गया है
उत्तर : एक नदी के नाम से
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
उत्तर : रेडियो-सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2012
रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
उत्तर : फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्न में कौनस सा है?
उत्तर : प्रणाली की स्वपोषी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?
उत्तर : एड्स
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
वृक्क से मूत्र की मात्र का निस्तारण नियंत्रित होता है किसके द्वारा?
उत्तर : हॉर्मोन
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गोल्ड - 198 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर उपचार का
UPPCS (Mains)
, 2010
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
उत्तर : गामा किरणें
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा एक आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?
उत्तर : इरिटेबुल बाउल-सिंड्रोम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है?
उत्तर : पोलियो
UPPCS (Pre)
, 2010
किस सूक्ष्म जीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?
उत्तर : वायरस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010