- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयात-निर्यात
‘कर्मचारी राज्य बीमा योजना’ के अंतर्गत ‘सामाजिक सुरक्षा’ कवच प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर : होटल तथा रेस्तरा, मोटर परिवहन उद्योग, समाचार-पत्र प्रतिष्ठान, निजी चिकित्सा संस्थान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘आम-आदमी बीमा योजना’ (ए.ए.बी.वाई.) को प्रारंभ किया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2007 को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य है।
उत्तर : स्त्रियों को प्रसवा पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र साथ ले जाना, गर्भावस्था के प्रारम्भिक संसूचन के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट प्रयोग करना।, पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में जानकारी देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
उत्तर : दसवीं पंचवर्षीय योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं है।
उत्तर : सामाजिक वानिकी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवरण कार्यक्रम में नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में वर्ष, 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना लागू की गई।
उत्तर : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : 2022,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘रोशनी’ शब्द संबंधित है।
उत्तर : जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।
उत्तर : वर्ष, 2008 में ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
निर्मल भारत अभियान योजना का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में व्यक्तिगत, सामुदायिक, गांव स्तर तथा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों के निर्माण से संबंधित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राजीव आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है।
उत्तर : संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।
उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।
उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।
उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।
उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।
उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)
, 2010
छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है
उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौशल विकास पहल क्रियाशील हुई है।
उत्तर : मई, 2007 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कुरूक्षेत्र है?
उत्तर : यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पत्रिका है। ,
UPPCS (Mains)
, 2010
अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित है।
उत्तर : ग्रामीण आवास, ग्रामीण चिकित्सा, ग्रामीण जल आपूर्ति ,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘संगम योजना’ का उद्देश्य है।
उत्तर : विकलांगों की सहायता / विकास ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?
उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2008
नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।
उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।
उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)
, 2008