- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गुप्त एवं गुप्तोत्तर काल
प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे
उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)
, 2009
पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
चंद्रगुप्त के नौ रत्नों में से कौन फलित-ज्योतिष से संबंधित था?
उत्तर : क्षपणक,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे; उन्हाेंने भूमिदान की परंपरा को वितारित किया
उत्तर : गुप्त,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
‘कौशेय’ शब्द का प्रयोेग किया गया है
उत्तर : रेशम के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
उत्तर : चंद्रगुप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हर्ष के दरबार में ह्नेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
उत्तर : ताई सुंग, तुुंग-कुआन, कू येन-वू,
UPPCS (Pre)
, 2007
वह चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्र की थी
उत्तर : ह्नेनसांग,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : श्रृंगेरी मठ, गोवर्धन मठ, द्वारका मठ, ज्योतिर्मठ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
योग के आविष्कारक थे
उत्तर : पतंजलि,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किस से संबद्ध है
उत्तर : समुद्रगुप्त ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2006
प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियान के बारे में जानकारी देती है?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : स्कंदगुप्त,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?
उत्तर : गुप्त वंश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कहा जाता है कि शतरंज का खेल उद्भूत हुआ है
उत्तर : भारत में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था
उत्तर : प्रयाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गुप्तोत्तर काल की कृषक-संरचना की प्रमुख विशेषता क्या थी?
उत्तर : सामंतवाद का विकास,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं
उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया
उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?
उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2011
कालिदास किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह-स्तंभ किसकी स्मृति में
उत्तर : चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2002
योग दर्शन के प्रतिपादक हैं
उत्तर : पतंजलि,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
, 2007
हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था
उत्तर : लोहे के यंत्रें/उपकरणों हेतु,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी?
उत्तर : कन्नौज तथा प्रयाग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आदिशंकर जो बाद में शंकराचर्य बने, उनका जन्म हुआ था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 1999
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
उत्तर : सांख्य दर्शन,
UPPCS (Pre)
, 1998
गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
42nd BPSC (Pre)
, 1997