- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव उर्वरक
ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
उत्तर : इस्पात में
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 20 db
UPPCS (Pre)
, 2018
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
उत्तर : ध्वनि ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
उत्तर : आवृत्ति पर
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
उत्तर : 20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
उत्तर : सोनोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
उत्तर : 60 db (डेसिबल)
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है
उत्तर : आयाम माडुलन द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 2012
डायनेमो परिवर्तित करता है
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
उत्तर : धाुत में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर : श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर : 2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
उत्तर : ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
उत्तर : विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है
उत्तर : लगभग 30 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बडे़ गिरिजाघरों और अन्य बडे़ भवनों में प्रतीत होता है
उत्तर : अनुरणन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
उत्तर : अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है
उत्तर : मैकेनिकल ऊर्जा
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
उत्तर : टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011