- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 45th BPSC (Pre)
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?
उत्तर : गुरु राम सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज वफ़े नव संगठन से संबंधित है?
उत्तर : पील आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
उत्तर : गालिब,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन 1857 में विद्रोह में अवध से अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
उत्तर : मौलवी अहमदुल्लाह शाह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह किस राज्य से संबद्ध थे?
उत्तर : बिहार,
45th BPSC (Pre)
, 2001
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : 1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
IAS (Pre)
, 2004
तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
उत्तर : सैयद वंश,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
उत्तर : अल्मीडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
उत्तर : कनवा (कण्व),
45th BPSC (Pre)
, 2001
अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
उत्तर : पावापुरी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
उत्तर : अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राज्य सभा का सभापति कौन है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
उत्तर : 25 वर्ष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
उत्तर : एडवोकेट जनरल ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना
उत्तर : मूल कर्त्तव्य है,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संसद/राज्य विधान सभाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
1946 के ‘कैबिनेट-मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : सर पेथिक लॉरेंस द्वारा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?
उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre)
, 2001
जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
उत्तर : हजारीबाग जेल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
उत्तर : समाजवादी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को कब फांसी दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : भगत सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
उत्तर : कनिष्क,
45th BPSC (Pre)
, 2001
महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं
उत्तर : सह्याद्रि,
45th BPSC (Pre)
, 2000
कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
45th BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
उत्तर : गवर्नर,
45th BPSC (Pre)
, 1997