- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ध्वनि
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?
उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है
उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट अधिनियम’प्रथम बार लागू हुआ था?
उत्तर : 1954 में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सूचना का अधिकार अधिनियम में किस विषय को लेकर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?
उत्तर : सूचना मांगे जाने के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2006
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
84 वें संशोधन अधिनियम द्वारा लोक सभा की कुल सदस्य सीटों की संख्या, 1971 की जनगणना के आधार पर कर दी गई है। ये तब तक बदली नहीं जाएगी जब तक एक वर्ष विशेष के बाद पहली जनगणना नहीं होगी। यह वर्ष विशेष है
उत्तर : 2026,
UPPCS (Mains)
, 2005
लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
उत्तर : जनसंख्या,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2005
लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
उत्तर : उपाध्यक्ष को ,
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : संसदीय कार्य मंत्रलय द्वारा,
IAS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
उत्तर : भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
याचिका समिति का स्वरूप कैसा है?
उत्तर : कार्यकारी समिति है,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूंजी बाजार में हुए घोटाले के लिए संसद की संयुक्त समिति को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
उत्तर : तदर्थ समिति,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्टैंडिंग समिति का श्रेष्ठ उदाहरण भारतीय संसद में क्या है
उत्तर : विभागीय समितियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
उत्तर : लोक सभा के सदस्यों से,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?
उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम बैठक हुई थी
उत्तर : दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
उत्तर : निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004
सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?
उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?
उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)
, 2002
करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?
उत्तर : व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?
उत्तर : कटौती प्रस्ताव,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
उत्तर : लोक सभा के स्पीकर को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
उत्तर : 25 वर्ष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि
उत्तर : इसे विघटित नहीं किया जा सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2001
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
39th BPSC (Pre)
, 2012
राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ है
उत्तर : प्रश्न उत्तर सत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
44th BPSC (Pre)
, 2000