- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- महाजनपद काल
विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
उत्तर : राजगीर,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
देश में किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी?
उत्तर : बौद्ध धर्म ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘नव नालंदा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : पाली अनुसंधान संस्थान,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
नागार्जुन किस बौद्ध संप्रदाय के थे?
उत्तर : माध्यमिक,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किस राजवंश के अभिलेख से इस परंपरा का समर्थन होता है कि लुंबिनी शाक्यमुनि बुद्ध का जन्मस्थान था?
उत्तर : मौर्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन एक अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : रुमिनदेई स्तंभ अभिलेख,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भगवान बुद्ध ने किन चार आर्य सत्यो का प्रतिपादन किया।
उत्तर : दुःख है; दुःख का कारण है; दुःख का निरोध है; दुःख निरोध का मार्ग है,
UPPCS (Pre)
, 2006
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : गौतम बुद्ध को,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?
उत्तर : नागार्जुन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था
उत्तर : 563 ई.पू,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
उत्तर : सारनाथ में,
47th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रंथों में उल्लिखित "धर्मचक्राप्रवर्तन" है
उत्तर : सारनाथ में दिया गया उनका प्रथम उपदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
बौद्ध शिक्षा का केंद्र है
उत्तर : विक्रमशिला ,
UPPCS (Pre)
, 2004
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘त्रिपिटक’ क्या है?
उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
, 2004
चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम है
उत्तर : राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुंडलवन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?
उत्तर : प्रथम उपदेश,
UPPCS (Mains)
, 2002
करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?
उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)
, 2002
किस शासन के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था?
उत्तर : कनिष्क,
IAS (Pre)
, 2001
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ
उत्तर : गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ,
45th BPSC (Mains)
, 2001
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
उत्तर : कनिष्क,
45th BPSC (Pre)
, 2001
‘चैत्य’ तथा ‘विहार’ में क्या अंतर है
उत्तर : चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई
उत्तर : महाकस्सप द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सी बात बौध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
उत्तर : आत्म दमन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है
उत्तर : गुप्त,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
UPPCS (Pre)
, 1998
गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण जिस राज्य में हुआ था, वह है
उत्तर : मल्ल,
MPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2011
नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्वप्रसिद्ध था?
उत्तर : बौद्ध धर्म दर्शन,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
उत्तर : विनय पिटक,
UPPCS (Pre)
, 1996
बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों मे सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है?
उत्तर : जाति रहित समाज,
UPPCS (Pre)
, 1996
नालंदा महाविहार का पतन कब हुआ था।
उत्तर : बारहवीं शताब्दी के अंत तक,
41st BPSC (Pre)
, 1996