- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गांधी युग
किस गवर्नर जनरल ने सिंध का ब्रिटिश भारत में विलय किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो,
UP ACF (Pre)
, 2017
लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1905 के दौरान कौन गवर्नर जनरल रहा?
उत्तर : लार्ड मिटो,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre)
, 2016
पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
उत्तर : 1818 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)
, 2014
वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?
उत्तर : वर्ष 1916-1921,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लॉर्ड कार्नवालिस किस आंग्ल मैसूर युद्ध से संबंधित थे?
उत्तर : तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर : लॉर्ड रिपन (स्थनीय एवं शासन 1882 का संकल्प),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारत में लोक निर्माण विभाग (1854) की स्थापना की थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
, 2017
‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध किससे है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाला प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
उत्तर : हैदराबाद के निजाम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
उत्तर : 1789,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
1802 की ‘बसई की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
उत्तर : अंग्रेज तथा बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
उत्तर : जी.के गोखले,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?
उत्तर : लॉर्ड वेलेजली ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2017
लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार कौन हुआ था?
उत्तर : सतारा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहाँ स्थित है?
उत्तर : गाजीपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ?
उत्तर : जेम्स आउट्रम,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?
उत्तर : ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?
उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा (स्थायी बंदोबस्त अधिनियम 1973) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2011
MPPCS (Mains)
, 2014
अंग्रेजों द्वारा 1843 ई- में सिंध विजय किसके शासन काल में संपन्न हुआ?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो के समय,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में प्रथम रेलवे लाईन 1853 में किस ब्रिटिश गवर्नर के समय में बिछाई गई थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरों ने,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828),
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010