- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
उत्तर : हजारीबाग जेल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?
उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre)
, 2001
आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?
उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1946 के ‘कैबिनेट-मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था
उत्तर : सर पेथिक लॉरेंस द्वारा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-
उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ने 1936 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है
उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?
उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?
उत्तर : 1799,
MPPCS (Pre)
, 2000
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?
उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?
उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)
, 2000
फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)
, 2000
‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)
, 2000
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?
उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?
उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन कब किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?
उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : चम्पारण में ,
IAS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000