- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था?
उत्तर : बंबई और थाणे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2004
1 नंबर 1883 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग ने,
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2009
1829 का सत्रहवां रेगुलेशन किसके शासन काल में लागू हुआ?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह किस राज्य से संबद्ध थे?
उत्तर : बिहार,
45th BPSC (Pre)
, 2001
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
कौन 1857 में विद्रोह में अवध से अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
उत्तर : मौलवी अहमदुल्लाह शाह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
उत्तर : गालिब,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज वफ़े नव संगठन से संबंधित है?
उत्तर : पील आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?
उत्तर : गुरु राम सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मुंडाओं ने विद्रोह कब खड़ा किया?
उत्तर : 1895 में,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
उत्तर : वेलेजली,
UPPCS (Pre)
, 2001
किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
उत्तर : इंडियन नेशन,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मूक नायक साप्ताहिक पत्र का संपादन किसने किया?
उत्तर : डा. भीम राव अंबेडकर वर्ष 1920 में बम्बई से,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
1856 में कौन-सा कानून पारित हुआ?
उत्तर : हिंदू विधवा पुनर्विवाह कानून,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन ‘इंडियन एसोसिएशन’ का संस्थापक था?
उत्तर : एस.एन.बनर्जी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : 1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
IAS (Pre)
, 2004
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
उत्तर : अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : भगत सिंह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को कब फांसी दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में किस घटना में मतभेद में बीज थे और जिसने अंततः देश का विभाजन कराया?
उत्तर : विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र और स्थानों का आरक्षण ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
उत्तर : साम्यवादी आंदोलन ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
1915-16 में दो होमरूल लीग किसके नेतृत्व में आरंभ की गई थी?
उत्तर : तिलक एवं एनी बेसेंट के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?
उत्तर : पोरबंदर के राजकोट के बीकानेर के ,
UPPCS (Pre)
, 2001
गांधी के नाम के पहले ‘महात्मा’ कब जोड़ा गया?
उत्तर : चम्पारण सत्याग्रह के दौरान ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट ने किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थी?
उत्तर : बौद्धों को,
UPPCS (Pre)
, 2001
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2001
आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
उत्तर : समाजवादी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
UPPCS (Mains)
, 2001
महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे तब उनकी आयु कितनी थी?
उत्तर : सत्तर वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001