- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज
‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-
उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?
उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : वृंदावन लाल वर्मा,
MPPCS (Pre)
, 2000
उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)
, 2000
तेरहताली लोकनृत्य है
उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?
उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)
, 2000
उपन्यास ‘दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बंकिचंद्र चटर्जी,
44th BPSC (Pre)
, 1999
‘दी अनटोल्ड स्टोरी’ किसने लिखी है?
उत्तर : जनरल बृज मोहन कौल,
MPPCS (Pre)
, 1999
पुस्तक ‘बुलेट फॉर बुलेट: माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफीसर के लेखक हैं
उत्तर : जुलियो रिबेरो,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : बेरियर एल्विन,
MPPCS (Pre)
, 1999
चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है स्थित है
उत्तर : कांची में,
UPPCS (Pre)
, 1999
शास्त्रीय संगीत पर प्रसिद्ध रचना ‘राधागोविंद संगीत सार’ के रचयिता थे
उत्तर : सवाई प्रताप सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘कारागम’ धार्मिक लोकनृत्य संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु से,
UPPCS (Pre)
, 1998
उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
उत्तर : सरोद,
MPPCS (Pre)
, 1998
मशहूर टी.वी. सीरियल ‘रामायण’ के निर्माता कौन थे?
उत्तर : रामानंद सागर,
MPPCS (Pre)
, 1998
फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का अभिनय किसने किया?
उत्तर : बेन किंग्सले,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘मेरा पिया घर आया पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया?
उत्तर : नुसरत फतेह अली खान,
MPPCS (Pre)
, 1998
प्लानिंग एंड दि पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : बी.एस. मिन्हास,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘डायना: ए ट्रिब्यूट’ के लेखक हैं
उत्तर : जूलिया डेलानो,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘रथ यात्रा’ महोत्सव कहां होता है?
उत्तर : पुरी ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मोनालिसा क्या है?
उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रांतिकरी रचना ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के रचयिता कौन थे
उत्तर : बारहठ केसरी सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘हार्ट ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : मार्क टुली,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसे पंजाबी भाषा का टैगोर माना गया है?
उत्तर : पूरन सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘मानस के हंस’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : अमृतलाल नागर,
MPPCS (Pre)
, 1995
खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?
उत्तर : ट्रूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुंभ मेला होता है?
उत्तर : प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक,
MPPCS (Pre)
, 1995
याहूदियों का पूजा स्थल क्या कहलाता है?
उत्तर : सिनेगॉग ,
MPPCS (Pre)
, 1995
कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ
उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002