- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पंचायती राज व सामुदायिक विकास
कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?
उत्तर : बुतरोस बुतरोस घाली ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अपराध और अस्पृश्यता में क्या संबंध है?
उत्तर : अस्पृश्यता से उदभूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक समूह से है,
MPPCS (Pre)
, 2012
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
उत्तर : श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?
उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस देश की सरकारी रिपोर्ट की येलो बुक कहा जाता है?
उत्तर : फ्रांस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन सा भारत के क्षेत्रवाद के उदय का कारण है?
उत्तर : असंतुलित विकास_ सांस्कृतिक पहचान खोने का भय_ राजनीतिक वर्चस्व,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस दशक में भारत की संसदात्मक व्यवस्था केंद्रीयता से संघवाद की ओर खिसकी?
उत्तर : 1980 के दशक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1965,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
एशियाई विकास बैंक का इण्डिया रेजिडेन्ट मिशन कहाँ अवस्थित है?
उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2008
10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?
उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2013
चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल सबसे अधिक रहा?
उत्तर : यू- थांट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?
उत्तर : ब्रिटेन,
MPPCS (Pre)
, 2006
सरकारी नौकरी में अवसर की समानता की अधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रलय में विभाग नहीं हैं?
उत्तर : महिला और बाल विकास विभाग ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत के महान्यायवादी का संबंध किससे है?
उत्तर : लोक सभा की बैठक,
UPPCS (Mains)
, 2005
संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 24 अक्टूबर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
सी-आई-ए- किस देश की आसूचना एजेंसी है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
ISI का पूरा नाम क्या है -
उत्तर : इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?
उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?
उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
संविधानेतर अधिकार का अर्थ है
उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002