- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्य के नीति निदेशक तत्व
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 131 ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मूल कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
उत्तर : भाग 4(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
UP ACF (Pre)
, 2017
राज्य से संबंधित प्रावधानों का वर्णन संविधान के किस भाग में मिलता है
उत्तर : भाग VI ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र भारतीय संविधान के किस अनुसूची का विषय है?
उत्तर : पहली अनुसूची ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
UP ACF (Pre)
, 2017
आठवीं अनुसूची का महत्व है
उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)
, 2003
आर्थिक नियोजन भारतीय संविधान की किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
सर्वोच्च न्यायालय के गठन से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों का वर्णन मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद-124 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए अनुच्छेद 356 तथा वित्तीय आपात के लिए अनुच्छेद 360 है तो राष्ट्रीय आपात (बाह्य आक्रमण) की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक उपबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 352 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संसद द्वारा और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार
उत्तर : अनुच्छेद – 245 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संविधान का अनुच्छेद-54 का सार है
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
उत्तर : अनुच्छेद 54 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद की नियुक्ति किस अनुच्छेद की अंर्तवस्तु है?
उत्तर : अनुच्छेद-164 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
लोक सेवा आयोग के कार्यों का निर्धारण किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद-320,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 41 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
मंत्रिपरिषद और मंत्रियों के बारे में उपबन्ध संविधान के किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 74 (मंत्रिपरिषद), अनुच्छेद 75 (प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति),
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
‘विवाह’, ‘विवाह विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं
उत्तर : सूची II - समवर्ती सूची में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2000
भूमि सुधार किस विषय के अंतर्गत है
उत्तर : राज्य सूची ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान में हैं
उत्तर : 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूचियां ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में किसका उल्लेख नहीं है?
उत्तर : गैस,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची में किसका उल्लेख है?
उत्तर : रेलवे पुलिस ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
उत्तर : जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधन की कौन-सी अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए?
उत्तर : पहली अनुसूची ,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001