- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- संविधान में अनुच्छेद, अनुसूची एवं भाग
राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Mains)
, 2008
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गयी थीं?
उत्तर : गवर्नर जनरल को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक निर्वाचित संविधान द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
उत्तर : क्रिप्स मिशन द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : सरदार पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
उत्तर : 6 + 1 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
संविधान सभा ने डॉ- बी-आर- अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
उत्तर : 29 अगस्त, 1947,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
उत्तर : 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : जनवरी, 22, 1947 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)
, 2003
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?
उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई
उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया
उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2003
कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
IAS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?
उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत किया गया था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 1999
किस वर्ष में ‘जन गण मन’को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
उत्तर : 1950 में,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी
उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
डॉ- भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1891 (जन्म), 1956 (मृत्यु) ,
MPPCS (Pre)
, 1992
संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरु हुआ?
उत्तर : 9 दिसंबर, 1946,
UPPCS (Pre)
, 1990
संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?
उत्तर : 22 जुलाई, 1947 ,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 1990
संविधान निर्मात्री प्रारूप समिति के सदस्य कौन थे?
उत्तर : डॉ. भीमराव अम्बेड़कर (अध्यक्ष), एन. गोपाल स्वामी आयंगर, के.एम. मुंशी. अल्लादी कृष्ण स्वामी अय्यर , सैय्यद मोहम्मद सादुल्ला, बी.एल. मित्र, डी-पी- खेतान