- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत में स्थापत्य
मानस किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?
उत्तर : मांडू का महत्त्व,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-से एलीफेंटा के प्राचीन स्मारक हैं
उत्तर : बौद्ध, शैव,
UPPCS (Mains)
, 2007
मंदिरों में से किसे शैलकृत स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2007
महाबलीपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : नरसिंह वर्मन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
मामल्लपुरम में रथ स्मारकोें के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Mains)
, 2007
बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा स्थानों प्रसिद्ध हैं?
उत्तर : अजंता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सूर्य मंदिर है?
उत्तर : कोणार्क मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोणार्क में स्थित है
उत्तर : सूर्य मंदिर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005
एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
बैजनाथ धाम किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : शिव मंदिर ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
सारनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
दिलवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : जैन मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
बद्रीनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : विष्णु मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं?
उत्तर : कन्हेरी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी
उत्तर : शैव धर्म,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
एलोरा के गुहा-मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म से, बौद्ध धर्म से, जैन धर्म से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुहाएं एक साथ विद्यमान हैं
उत्तर : एलोरा में,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2006
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिंगराज मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भुवनेश्वर,
UPPCS (Pre)
, 2002
हवामहल कहां स्थित है?
उत्तर : जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2002
गोमतेश्वर की प्रतिभा स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिंगराज मंदिर अवस्थित है
उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
चंदेल राजाओं ने निर्माण किया
उत्तर : खजुराहो,
MPPCS (Pre)
, 1999
एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने ,
UPPCS (GIC)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था
उत्तर : कृष्ण प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है
उत्तर : तोरण के उपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से,
UPPCS (Pre)
, 1998
भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
उत्तर : नागर,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस वंश ने एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किया था?
उत्तर : राष्ट्रकूट,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2005
प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था?
उत्तर : सिंधु तथा झेलम,
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थस्थल स्थित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 1996
जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?
उत्तर : ओडीशा,
MPPCS (Pre)
, 1995
एलोरा में गुफाएं और शैल-कृत मंदिर हैं
उत्तर : हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Pre)
, 1994