- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रकाश
कौन चौथी महिला जज हैं जिन्हें अप्रैल, 2010 में भारत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति किया गया है?
उत्तर : जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
उत्तर : न्यायिक पहल द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है
उत्तर : 31,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?
उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?
उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्चतम न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
उत्तर : 10 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2002
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?
उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपील क्षेत्रधिकार से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 13। को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
उत्तर : संसद ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
IAS (Pre)
, 2014
भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा हुई थी?
उत्तर : भारतीय संविधान के द्वारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
सेवानिवृत्त होने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कहां वकालत कर सकते हैं?
उत्तर : किसी भी न्यायालय में नहीं,
UPPCS (Pre)
, 1997
लोकहित वाद (मुकदमें) की संकल्पना का उद्गम देश है
उत्तर : यू-एस-ए,
IAS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2011
न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?
उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 1994
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2014
सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्ति की आयु है
उत्तर : 65 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1990