- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गैस और उसकी अवस्था/गुण
लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियाें के लिए स्थानों का आरक्षण
उत्तर : अनुच्छेद 330 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
लोक सेवा आयोग के कार्य का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है?
उत्तर : अनुच्छेद 320 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के संविधान की चौथी अनुसूची विवेचित करती है
उत्तर : राज्य सभा में स्थानों के आवंटन को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 76 में प्रावधान है
उत्तर : भारत के महान्यायवादी के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2015
काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
उत्तर : अनुच्छेद 42 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
अनुच्छेद 45 के अंतर्गत किस श्रेणी के बच्चों के लिए मुफ्रत और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : छः वर्ष तक के बच्चों के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2015
दल-बदल निरोधक कानून के बारे में उपबंध है
उत्तर : दसवीं अनुसूची में ,
IAS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में से किससे संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज से ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
राज्य नीति निदेशक के अंतर्गत अनुच्छेद 39(क) का विषय है
उत्तर : समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुच्छेद 40 और अनुच्छेद 50 की विषयवस्तु क्या है?
उत्तर : • ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण (अनुच्छेद 50),
UPPCS (Pre)
, 2013
संघ के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है
उत्तर : भाग V में,
UPPCS (Mains)
, 2013
आपातकालीन उपबंधों के लिए संविधान में निर्धारित स्थान है
उत्तर : भाग XVII ,
UPPCS (Mains)
, 2013
निर्वाचन और कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध क्रमशः संबंधित है
उत्तर : भाग XV (निर्वाचन), भाग XVI (विशेष उपबंध),
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के भाग XVII और XVIII की विषय वस्तु है
उत्तर : राजभाषा (भाग XVII), आपात उपबंध (भाग XVIII), ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कृषि का संबंध है
उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?
उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वन किस सूची का विषय है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2010
डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है
उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?
उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2009
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?
उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)
, 2009
निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 324,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
उत्तर : 25 भागों में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे
उत्तर : 395,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
शिक्षा जो प्रारंभ में राज्य सूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
उत्तर : 42वें संविधान संशोधन द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 243 के अंतर्गत,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?
उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
संविधान की अनुसूची 6 किस राज्य में लागू नहीं है?
उत्तर : मणिपुर,
MPPCS (Pre)
, 2005