- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक नियोजन
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ किसकी रचना है?
उत्तर : ह्यूग टोये,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘मदर इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : कैथरीन मेयो द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ किस कवि के द्वारा लिखा गया?
उत्तर : प्रदीप द्वारा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है
उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Mains)
, 2005
सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : रशेल कार्सन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?
उत्तर : जादू का मंत्री ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लज्जा’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : तस्लीमा नसरीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘बिखरे मखेती के रचयिता हैं
उत्तर : सुभद्रा कुमारी चौहान,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2005
उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?
उत्तर : चार्ल्स डिकिंस,
MPPCS (Pre)
, 2005
महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे?
उत्तर : विचित्रवीर्य,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है
उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन प्रसिद्ध बांसुरीवादक हैं
उत्तर : रोनू मजूमदार,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
न्यू इंडिया का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया लिखी थी?
उत्तर : अहमदनगर फोर्ट जेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
‘दि सैटेनिक वर्सेस’ किसने लिखी थी?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
MPPCS (Pre)
, 2004
एन एक्वल म्यूजिक किसने लिखी है?
उत्तर : विक्रम सेठ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘नौकर की कमीज के लेखक का क्या नाम है?
उत्तर : विनोद कुमार शुल्क,
MPPCS (Pre)
, 2004
ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गायन ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : डॉ. राम मनोहर लोहिया,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?
उत्तर : श्यामलाल गुप्ता पार्षद,
46th BPSC (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा भारत के किस स्थान से संबंधित है
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2003
मधुबनी लोक कला किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है
उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?
उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक
उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं
उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है
उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)
, 2002