- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का इतिहास
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
उत्तर : पावापुरी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
चाणक्य का उपनाम था
उत्तर : विष्णुगुप्त ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2001
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
उत्तर : कनवा (कण्व),
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था
उत्तर : सातवाहन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था
उत्तर : लोहे के यंत्रें/उपकरणों हेतु,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी?
उत्तर : कन्नौज तथा प्रयाग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लिंगराज मंदिर अवस्थित है
उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
उत्तर : चोल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?
उत्तर : अरिकामेडू ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं
उत्तर : भगवती पार्वती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
उत्तर : ताम्रपाषण युग,
44th BPSC (Pre)
, 2000
बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई
उत्तर : महाकस्सप द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सी बात बौध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
उत्तर : आत्म दमन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रद्योत कहां का शासक था?
उत्तर : अवंति,
UPPCS (Pre)
, 2000
उदयन कहां का शासक था?
उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?
उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?
उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अजातशत्रु का संबंध था
उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था
उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है
उत्तर : प्राकृत,
44th BPSC (Pre)
, 2000
बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई
उत्तर : कुषाणकाल में,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2000
कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?
उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)
, 2000
अथर्ववेद में किसका उल्लेख मिलता है?
उत्तर : औषधियों से संबंधित,
MPPCS (Pre)
, 1999
ऋग्वेद में किसका वर्णन मिलता है?
उत्तर : ईश्वर महिमा,
MPPCS (Pre)
, 1999
यजुर्वेद में किसका वर्णन किया गया है?
उत्तर : बलिदान विधि,
MPPCS (Pre)
, 1999
सामवेद में वर्णन किया गया है?
उत्तर : संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘यज्ञ’ संबंधि विधि-विधानों का पता चलता है
उत्तर : यजुर्वेद से,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उपनिषद काल के राजा अश्वपति शासक थे
उत्तर : केकय के,
UPPCS (Pre)
, 1999
वैदिक नदी कुंभा का स्थल कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
उत्तर : अफगानिस्तान में,
UPPCS (Pre)
, 1999
नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है
उत्तर : गुप्त,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे
उत्तर : स्थूलभद्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
उत्तर : छांदोग्य उपनिषद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी कहा
उत्तर : कलिंग में,
UPPCS (Pre)
, 1999