- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
महात्मा गांधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
उत्तर : अहमदाबाद संघर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2002
चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?
उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था
उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?
उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : पूना समझौता ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?
उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों की विलयीकरण किसके नेतृत्व में हुआ?
उत्तर : सरदार पटेल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उत्तरदायी किसने ठहराया है?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?
उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था?
उत्तर : 1972 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
वंदे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की अंकित है
उत्तर : आनंदमठ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?
उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति कौन सी है?
उत्तर : भारत दुर्दशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
सुमित्रनंदन पंत विख्यात हैं एक
उत्तर : छायावादी कवि के रूप में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं
उत्तर : आमार सोनार बांगला की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है
उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)
, 2002
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
15 अगस्त 1947 को कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
IAS (Pre)
, 2002
46th BPSC (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?
उत्तर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
उत्तर : नरगिस दत्त,
IAS (Pre)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम 1892,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
द्वैध शासन प्रणाली लागू करने वाला एक्ट कब आया था?
उत्तर : 1919 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं
उत्तर : स्वीडिश अकादमी द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
उत्तर : अल्मीडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
उत्तर : मुहम्मद रजा खान,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2011
सहायक संधि (Subsidiary alliance) के अंतर्गत हैदराबाद मैसूर, अवध और सिधिया किस वर्ष शामिल हुए?
उत्तर : हैदराबाद (वर्ष 1798) मैसूर (1799) अवध (1801) सिंधिया (1804),
UPPCS (Mains)
, 2001
तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) के दौरान अंग्रेज गवर्नर कौन था?
उत्तर : लार्ड हेस्टिंग्स,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013