- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना
उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2012
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने यह आज्ञा दिया था कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2002
अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था
उत्तर : मुजफ्रफर खां तुरबती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है
उत्तर : रज्मनामा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
जैन साधु जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था
उत्तर : हरिविजय सूरि,
UPPCS (Mains)
, 2002
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Mains)
, 2002
लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (GIC)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2002
आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब का संकलन किसने किया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : इल्तुतमिश के शासनकाल में,
IAS (Pre)
, 2001
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
उत्तर : सैयद वंश,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्ट दिग्गज’ कौन थे?
उत्तर : आठ तेलुगू कवि,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2001
सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का नाम बताएं?
उत्तर : जीतल, टंका,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया?
उत्तर : तुर्कों ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व’ का ‘शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था
उत्तर : आलावार संतों द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
उत्तर : जहांगीर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
उत्तर : औरंगजेब ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की धन एवं आर्शीवाद से की थी
उत्तर : गुरु अर्जन देव ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?
उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अपनी ‘मदुरा विजय’ कृति ने अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी?
उत्तर : गंगादेवी,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘बीजक’ के रचयिता कौन है?
उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)
, 2000
किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000