- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
दस लाख बाइट्स लगभग होती है
उत्तर : मेगाबाइट् ,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
उत्तर : लोकल एरिया नेटवर्क,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक डेटाबेस में फील्ड होती है
उत्तर : जानकारी की श्रेणी,
MPPCS (Pre)
, 2008
कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
उत्तर : अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
फेरोमोंस पाए जाते हैं
उत्तर : कीटो में
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा आउटपुट युक्ति नहीं है?
उत्तर : डिजिटल कैमरा,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है?
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
MPPCS (Pre)
, 2008
यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu. us है तो यह है
उत्तर : यू.एस.ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था,
MPPCS (Pre)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर : अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
MPPCS (Pre)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर : एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
युजेनॉल क्या है?
उत्तर : लौंग का सुगंधित तेल
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं
उत्तर : यूरोक्रोम
UP Lower Sub. (Mains)
, 2008
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?
उत्तर : चाय ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?
उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?
उत्तर : श्वेत पत्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है
उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?
उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
संसद में ‘लेखा अनुदान के लिए वोट’आवश्यक होता है
उत्तर : जब सामान्य बजट के समय सीमा के अंदर पारित होने की आशा नहीं होती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?
उत्तर : विट्ठल भाई पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या किसे प्रस्तुत करती है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
उत्तर : अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस संशोधन द्वारा केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
उत्तर : 61वें संशोधन (1989) से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?
उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008