- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2007
"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2007
भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?
उत्तर : टोडरमल,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
उत्तर : माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
उत्तर : लॉर्ड लिटन,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 1861 में ‘इंडियन मिरर’ आबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?
उत्तर : कलकत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2007
गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
उत्तर : उर्दू (1 नवम्बर 1913),
UPPCS (Mains)
, 2007
गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी 1933 को किस शहरों में और कहां से प्रकाशित किया गया?
उत्तर : पूना (आज पुणे) से,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2008
जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
उत्तर : अजमेर,,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2009
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस समूह की पवित्र पुस्तक है?
उत्तर : आर्य समाज की,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
सत्यशोधक आंदोलन किसने चलाया था-
उत्तर : ज्योतिबाराव फुले ने,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर कानूनी बना दिया?
उत्तर : गुलामी,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का क्या नाम है? जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गयाः
उत्तर : इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
IAS (Pre)
, 2008
किस सिक्ख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
उत्तर : रामदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया ओर पेशवा वास्तविक शासक?
उत्तर : बालाजी बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2007
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था वर्ष
उत्तर : 1761 ई. में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रें संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं
उत्तर : जयपुर के सवाई जयसिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत की प्राचीन कला परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : अवनींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2007
1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : रास बिहारी घोष,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस एक कांग्रेसी नेता ने प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा में भाग लिया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : ढाका में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2014
भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
उत्तर : 1911 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना किसने की?
उत्तर : वी.पी. वाडिया ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : एम.एन. रॉय,
UPPCS (Mains)
, 2007
जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?
उत्तर : शंकरन नायर,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?
उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2007
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वारा 1923 ई- में गठित पार्टी का नाम क्या था?
उत्तर : स्वराज पार्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2011
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2016
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली’ का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे?
उत्तर : विट्ठलभाई जे. पटेल,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007