- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2006
छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?
उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
बल की भौतिक इकाई है
उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
उत्तर : लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
उत्तर : सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चाँदी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पेन्सिल का लेड है
उत्तर : ग्रेफाइड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है
उत्तर : 11.11%
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?
उत्तर : 78 – 79%
MPPCS (Pre)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं
उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)
, 2006
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है
उत्तर : लखीमपुर खीरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है
उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)
, 2006
किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है
उत्तर : दशहरी
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2006
केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है
उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
एक किलोवाट घण्टा का मान होता है
उत्तर : 3.6 x 106 J
UPPCS (Pre)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006