- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक
उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड जारी किए गये थे
उत्तर : यू.एस. डॅालर में, पाउंड स्टर्लिंग में और जर्मन मार्क में,
MPPCS (Pre)
, 2003
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
1967-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम निर्धारित किया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आंकलन किया जाता है
उत्तर : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
दीर्घकालीन औद्योगिक वित्तीयन में संलग्न संस्था है
उत्तर : ICICI, IDBI, I.F.C.I.,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।
उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains)
, 2003
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003