- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विटामिन एवं पोषण
यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीडि़त होने की संभावना होती है?
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
ल्यूकीमिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
UPPCS (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
बहुचर्चित ‘बबल बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि
उत्तर : रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?
उत्तर : ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना
MPPCS (Pre)
, 1996
पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : रिनो वायरस
UPPCS (Pre)
, 1996
किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?
उत्तर : जीवाणु
RAS/RTS (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
सफेद किट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है
उत्तर : सरसों का
RAS/RTS (Pre)
, 1996
गेंहू पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं
उत्तर : काला किट एवं स्म्ट
RAS/RTS (Pre)
, 1996
पोलियों के टीके की खोज की
उत्तर : जोन्स साल्क
UPPCS (Pre)
, 1995
गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है
उत्तर : रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
RAS/RTS (Pre)
, 1995
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है
उत्तर : रक्तक्षीणता
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है
उत्तर : फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2003
मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : यह परजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
38th BPSC (Pre)
, 1992
डी. टी. पी. का टीका किससे सुरक्षा हेतु दिया जाता है।
उत्तर : डिफ्रथीरिया, कुकुर खांसी, टिटनेस
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2013
नवजात शिशु को "ट्रिपल एन्टीजन वैक्सीन" किन रोगों से प्रतिरक्षा करने के लिए लगाई जाती है।
उत्तर : कुकुर-खांसी, टिटनेस और डिप्थीरिया
MPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?
उत्तर : पीलिया
MPPCS (Pre)
, 1992
एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर : अस्थमा
MPPCS (Pre)
, 1991
बी.सी.जी. का टीका किसमें लगाया जाता है?
उत्तर : यक्ष्मा (टी.वी.),
UPPCS (Pre)
, 1991
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
उत्तर : गुर्दा
UPPCS (Pre)
, 1991
(Small Pox) चेचक
उत्तर : विषाणु (Virus) द्वारा होता है।
UPPCS (Pre)
, 1990
पाइरिला किस फसल का कीट है?
उत्तर : गन्ना
MPPCS (Pre)
, 1990
मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है
उत्तर : ऊर्विका (फीमर)
वातोत्पाद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है?
उत्तर : युवा महिलाओं में
रक्ताल्पता एनीमिया होने के कारण है
उत्तर : लौहतत्व की कमी
आर्सेनिक - 74 से जांच की जाती है
उत्तर : ट्यूमर की
कोबाल्ट - 60 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर
आयोडीन - 131 से जांच की जाती है
उत्तर : थायरॉइड ग्रंथि सक्रियता
फास्फोरस - 32 से जांच की जाती है
उत्तर : श्वेत रक्तता का
खैरा
उत्तर : जस्ते की म्लानता
मलेरिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : रक्त कोशिकाएं
फाइलेरिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : लसीका ग्रंथि
ऐन्सीफलाइटिस से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : मस्तिष्क
मैरेस्मस किसके कारण होता है?
उत्तर : दीर्घकालीन उपवास