- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तापीय
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में कौन-सी व्याख्या असत्य है?
उत्तर : जलवायु परिवर्तन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है
उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें
उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2010
भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
केला का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
नई सुधारी गयी ऊसर में हरी खाद के लिये उपयुक्त फसल है
उत्तर : ढेंचा,
UPPCS (Mains)
, 2008
संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर : उत्पादन बढ़ाने के लिये; खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु; भूमि की उत्पादकता बनाए रखने हेतु,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझा जाता है?
उत्तर : धान, मक्का, गेहूं ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ललित जिसकी उन्नत किस्म है, वह है
उत्तर : अमरूद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
नारियल की फसल सर्वाधिक होती है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
उत्तर : कुफरी चिप्सौना-2,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007
पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केंद्रित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
बोरलॉग पुरस्कार, किस एक विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर : कृषि विज्ञान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
मक्का की फसल पकने की अवधि है
उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत का सर्वाधिक पटसन-उत्पादक राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
अदरक का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है
उत्तर : प्रकंद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996