- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तृतीयक क्षेत्र (सेवाएं)
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया
उत्तर : वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्पनी के तुलनपत्र से क्या आशय है?
उत्तर : कम्पनी की परिसम्पत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?
उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)
, 2003
मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?
उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है
उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?
उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
मोदीनगर का संबंध है
उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)
, 2003
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)
, 2003
विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2003
कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है
उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2003
कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)
, 2003
आणन्द का संबंध किससे है?
उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि
उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है
उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)
, 2002
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बोकारो स्टील प्लांट किस राज्य में है?
उत्तर : बोकारो (झारखंड) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दुर्गापुर स्टील प्लांट कहां स्थापित है?
उत्तर : दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है
उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)
, 2001
टीटागढ़ का संबंध है
उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)
, 2001
बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)
, 2001
लुधियाना जाना जाता है
उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2001
भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)
, 2001
गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)
, 2001
ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है
उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सत्यम समिति का संबंधित है
उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
सार्वजनिक प्रतिष्ठान नहीं है
उत्तर : लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए है
उत्तर : कपड़ा उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 1998
आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीरा सेठ समिति का संबंध था
उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है
उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)
, 1995