- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उद्योग क्षेत्र
केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है
उत्तर : जनपद स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है
उत्तर : क्रिसिल, केयर, इक्रा,
UPPCS (Mains)
, 2008
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके
उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं
उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है
उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्वतंत्र भारत में किस वर्ष पहली बार रुपये का अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : सितंबर, 1949 (1 डॉलर = 4.75 रुपया),
UPPCS (Mains)
, 2004
NABARD (नाबार्ड) पुनर्वित्त प्रदान करता है
उत्तर : कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में NABARD (नाबार्ड) बैंक पुनर्वित्त नहीं कराता है
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है
उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शेयर बाजार में सटोरिया नहीं है
उत्तर : दलाल,
UPPCS (Mains)
, 2004
अग्रणी बैंक/लीड बैंक योजना प्रारम्भ हुई थी
उत्तर : दिसंबर, 1969 में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
जबसे भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तबसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) तथा नकद कोष अनुपात (CRR)
उत्तर : दोनों SLR तथा CRR में कमी की गयी है ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित है
उत्तर : यह शीर्ष बैंक है, यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है, यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए कथन सत्य है
उत्तर : यह साख सृजन को कम करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया?
उत्तर : ए.डी. गोरवाला समिति,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है
उत्तर : वित्त मंत्रलय के सचिव का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘काली मुद्रा’ क्या है
उत्तर : यह अवैध आय है, जिस पर आयकर नहीं दिया गया है, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
प्रतिभूति घोटाले से बन्द हुआ
उत्तर : बैंक ऑफ कराड,
MPPCS (Pre)
, 2004
15 अप्रैल, 1980 में कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 6 बैंकों का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक
उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010