- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयात-निर्यात
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।
उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2002
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 1999,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 2000,
UPPCS (Mains)
, 2002
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।
उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘विजन 2020 क्या है?
उत्तर : भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रें में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : 1 जनवरी, 1991 को राजस्थान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
आम-आदमी बीमा योजना के विषय में सत्य है।
उत्तर : इस योजना के अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति ग्रामीण कुटुंब के परिवार का मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य होना चाहिए, योजना में बीमाकृत व्यक्ति के कक्षा 9 से 12 के बीच पढ़ रहे दो बच्चों तक के लिए निःशुल्क छात्रवृत्ति का प्रावधान है
ऊर्जा गंगा परियोजना का संबंध है
उत्तर : प्रारम्भ अक्टूबर, 2016 से, गैस पाइप लाइन योजना है