- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऐतिहासिक परिदृश्य
कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।
उत्तर : जलवाष्प,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।
उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
JPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : O2,
UPPCS (Pre)
, 2010
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है।
उत्तर : चीन (वर्तमान 2014 के ऑकड़े से भी चीन है) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मैनचेस्टर विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है।
उत्तर : समुद्री जल,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।
उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।
उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।
उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2012
ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है।
उत्तर : जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
"ग्रीन हाउस प्रभाव" क्या है।
उत्तर : गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्वी का वातावरण गर्म होना,
MPPCS (Pre)
, 1991
प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन आयोजित हुआ
उत्तर : 1979
प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन संबंधित है
उत्तर : एजेंडा-21