- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विषुवत/भूमध्य, कर्क एवं मकर रेखा
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है
उत्तर : केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं
उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
दिन रात होते हैं
उत्तर : भू परिभ्रमण के कारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2000
शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है
उत्तर : 29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
यूरेनस (अरूण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में समय लेता है
उत्तर : 84 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मेराइनर क्या है?
उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
उत्तर : केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
उत्तर : लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
उत्तर : 365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
उत्तर : 23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सौरमंडल का सबसे भारी एवं आकार में बड़ा ग्रह है
उत्तर : बृहस्पति,
BPSC (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005
सूर्य ग्रहण होता है
उत्तर : प्रतिपदा (New Moon Day) अथवा अमावस्या को ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मैगलस्न अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया था
उत्तर : शुक्र,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस ग्रह के चारो ओर वलय है
उत्तर : शनि,
UPPCS (Pre)
, 1990
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह
उत्तर : वृहस्पति
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह
उत्तर : बुध
सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह
उत्तर : शुक्र
यूरेनस क्या है?
उत्तर : ग्रह
चन्द्रमा क्या है?
उत्तर : उपग्रह
हेली क्या है?
उत्तर : पुच्छल तारा
पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है
उत्तर : 23½o
मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?
उत्तर : बर्फ छत्रको की उपस्थिति