- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पाचन तथा उत्सर्जन तंत्र
तारें अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है
उत्तर : नाभिकीय संलयन तथा गुरुत्वीय संकुचन से
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : चार्ल्स डार्विन
UPPCS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
UPPCS (Pre)
, 1999
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
आधुनिक आयुर्वैज्ञानिक विज्ञान में नाभिकीय औषधिया नैदानिक और उपचार के प्रभावी उपकरणों के रूप में उभर रही है। ये वास्तव में
उत्तर : रेडियों-आइसोटोप्स हैं
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मई 1998, में पोखरण में भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, बताइए, पोखरण किस राज्य में है?
उत्तर : राजस्थान
MPPCS (Pre)
, 1998
साइक्लोट्रांन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : प्रोटॉन
UPPCS (Pre)
, 1997
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा
42nd BPSC (Pre)
, 1997
ईंधन नहीं है।
उत्तर : हीलियम
UPPCS (Pre)
, 1997
रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है
उत्तर : अल्फाकण, वीटाकण और गामा किरण
40th BPSC (Pre)
, 1995
अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया
उत्तर : नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है
UPPCS (Pre)
, 1994
परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है
उत्तर : नाभिकीय विखण्डन पर
39th BPSC (Pre)
, 1994
परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है
उत्तर : ड्यूटोरियम का नाभिकीय संलयन
UPPCS (Pre)
, 1994
परमाणु रिएक्टर क्या है?
उत्तर : आणविक भट्टी
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईधन है
उत्तर : थोरियम
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
अगर चालू नाभिकीय रिएक्टर में ‘कंट्रोल छड़ों’ का उपयोग नहीं किया जाए तो क्या होगा?
उत्तर : चेन प्रक्रिया सीमा से बाहर चली जाएगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है
उत्तर : विगलन प्रक्रिया के द्वारा
38th BPSC (Pre)
, 1992
मेसान की खोज
उत्तर : हिडेकी युकावा
पॉजीट्रॉन की खोज
उत्तर : सी.डी. एंडरसन एवं यू.एफ. हेस
सूर्य तथा तारों में ऊर्जा उत्पादन का सिद्धांत
उत्तर : एच. ए. बेथे
कौन एक कण है, जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है, जो अल्बर्ट आइंस्टाइन के सापेक्षवाद सिद्धांत को गलत साबित कर सकता है?
उत्तर : माइक्रोवेव फोटॉन
इंदिरा गांधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च
उत्तर : कलपक्कम
एटॉमिक मिनरल्स डाइरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एण्ड रिसर्च
उत्तर : हैदराबाद
साहा इन्स्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स
उत्तर : कोलकाता
कलपक्कम कहां स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु
नरोरा का संबंध है
उत्तर : उत्तर प्रदेश
काकरापार स्थित है
उत्तर : गुजरात
नरोरा
उत्तर : उ. प्र. ऊर्जा संयंत्र
मद्रास परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कलपक्कम संयत्र