- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सतत विकास
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।
उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
हरा सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2014
GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया
उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)
, 2014
साउथ एशियन एसोशिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SARC) के सदस्य देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।
उत्तर : गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।
उत्तर : बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई. सी. ए. आर. (ICAR) द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही हैं, इसके कितने घटक है।
उत्तर : चार घटक,
UPPCS (Pre)
, 2009