- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
महात्मा ज्योतिराव फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना कब की थी?
उत्तर : 24 सितंबर 1873 में,
UPPCS (Mains)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘मिलिंदपन्हों’ क्या है?
उत्तर : पाली ग्रंथ है,
UPPCS (Mains)
, 1996
भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी
उत्तर : रेडक्लिफ रेखा द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 1996
केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 1995
वह कौन भारतीय है? जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था?
उत्तर : नारायण देसाई,
UPPCS (Mains)
, 1994
भारत के किन क्षेत्रें में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है?
उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Mains)
, 1994
कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
उत्तर : गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 1993
होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)
, 1993
IAS (Pre)
, 2013
वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 1993
विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 57 ई.पू.,
UPPCS (Mains)
, 1992
वेल्ड घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UPPCS (Mains)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 2015
सिनकोना के वृक्ष पाये जाते है
उत्तर : हिमालय की तराई,
UPPCS (Mains)
, 1992
भारत के संविधान में वर्णित किस एक समुदाय की परिभाषा नहीं दी गई है, उस समुदाय के लिए एक आयोग का गठन संसद द्वारा किया गया है वह समुदाय कौन है?
उत्तर : अल्पसंख्यक समुदाय,
UPPCS (Mains)
, 1991
‘भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (Mains)
, 1990
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?
उत्तर : 1829 ई,
UPPCS (Mains)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2015
लॉर्ड डलहौजी द्वारा 1856 में अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय किस रीति से हुआ था?
उत्तर : कुप्रशासन के कारण,
UPPCS (Mains)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2007
IAS (Pre)
, 2010
1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई?
उत्तर : मेरठ,
UPPCS (Mains)
, 1990
, 1994
किस तिथि को भारतीय संविधान निर्माता डॉ- भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु हुई थी?
उत्तर : 6 दिसंबर 1956 ई.,
UPPCS (Mains)
, 1990
ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है
उत्तर : तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)
, 1990