- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन साहित्य
गंधार कला संबंधित है
उत्तर : कुषाण से,
UPPCS (Pre)
, 2017
जुनागढ़ अभिलेख संबंधित है
उत्तर : रूद्र दामन प्रथम से,
UPPCS (Pre)
, 2017
मिलिन्दन्हों संबंधित है
उत्तर : मिनेज्डर या मिलिन्द से,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरो के बोधिसत्व का अंकन मिलता है
उत्तर : कन्हेरी गुफा में,
UPPCS (Pre)
, 2017
बराबर पहाड़ी की गुफाओं में है
उत्तर : कुल चार गुफाएं हैं, तीन गुफाओं पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण है जो गुफाओं को आजीवक को समर्पित होने का उ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : पाटन,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
किसका शिखर द्रविड़ शैली में बना हुआ है?
उत्तर : ग्वालियर का तेली मंदिर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पद्यनामस्वामी मंदिर कहां स्थापित है?
उत्तर : तिरूवनंतपुरण्म,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तंजावुर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
श्रीरंगम मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तिरूचिरापल्ली ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अजंता की गुफाओं में से किसमें पप्रपाणि अवलोकितेश्वर का चित्र पाया गया?
उत्तर : गुफा संख्या 1 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था
उत्तर : नरसिंह वर्मन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नागार्जुनकोंड कहां स्थित है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
शिशुपाल गढ़ कहां स्थित है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2014
अरिकामेडु कहां स्थित है?
उत्तर : पुडुचेरी,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाबलिपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण करवाया गया था
उत्तर : पल्लवों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भीतर गांव,
UPPCS (Mains)
, 2013
दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : देवगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2013
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भूमरा,
UPPCS (Mains)
, 2013
विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : एरण,
UPPCS (Mains)
, 2013
अजंता की कला को इसमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
उत्तर : वाकाटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बोरोबदूर स्तूप कहां स्थित है?
उत्तर : जावा,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)
, 2011
खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है
उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?
उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010