- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वलन क्रिया किसका परिणाम है?
उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाद्वीप अलग हुए
उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है
उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है
उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है
उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी
उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2011
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस देश में बाजार आधारित लौह इस्पात उद्योग है
उत्तर : जापान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2015
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
उत्तर : बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
उत्तर : बोर्नियो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
उत्तर : लिम्पोपो,
UPPCS (GIC)
, 2010
एशिया की कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
उत्तर : सालवीन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस महाद्वीप में प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भूमि में गुरूत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता है?
उत्तर : 1/3 एÕमासफियर से कम पर ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010