- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
सैक्रामेन्टो सान जोवाक्विन धाटी जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस फलो के उत्पादन के लिए विख्यात है, अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
आइसोगोनिक रेखाएं हैं
उत्तर : समान चुम्बकीय झुकाव वाली रेखाएं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, व यू- एस- ए- में तांबा का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1998
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है
उत्तर : कृष्ण विवर,
UPPCS (Pre)
, 1997
वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
उत्तर : चन्द्रशेखर सीमा,
UPPCS (Pre)
, 1997
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : बाइट,
UPPCS (Pre)
, 1997
मकर रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : बोलीविया से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘हेल बाप’ किसका नाम है
उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)
, 1997
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समताप मण्डल में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं
उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
संसार का आर्द्रतम स्थान है
उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
उत्तर : ब्रम्हपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 1997
पिग्मीज निवासी हैं
उत्तर : अफ्रीका के,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
डेन्यूब नदी पर स्थित नगर है
उत्तर : विएना, बुडापेस्ट व बेलग्रेड,
MPPCS (Pre)
, 1997
गल्फ स्ट्रीम है
उत्तर : एक महासागरीय धारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
मोतियों का द्वीप के नाम से जाना जाता है
उत्तर : बहरीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
तीव्रगामी रेलो के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश है
उत्तर : इंग्लैंड एवं फ्रांस ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : शहद के,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जोहान्सबर्ग विख्यात है
उत्तर : स्वर्ण खनन हेतु,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है
उत्तर : ब्रिटल स्टार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं वह है
उत्तर : सप्तट्टषि,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
उत्तर : 365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
उत्तर : 23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सौरमंडल का सबसे भारी एवं आकार में बड़ा ग्रह है
उत्तर : बृहस्पति,
BPSC (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत शृंखला है
उत्तर : एंडीज,
41st BPSC (Pre)
, 1996
टोरनेडो बहुत प्रबल उष्णकटिबंधीय चक्रवात है जो उठते हैं
उत्तर : कैरेबियन सागर में,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए
उत्तर : पैलियोजोइक महाकल्प में,
41st BPSC (Pre)
, 1996
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं
उत्तर : विषुवत रेखा के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रेडियों तरंगों के विशेषण के लिए वायुमंडल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
उत्तर : आयनमण्डल (आयनोस्फियर),
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2005
पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊंचाई है
उत्तर : 15-20 किमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पापुआन्स जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : न्यू गिनी ,
UPPCS (Pre)
, 1996