- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
वर्ष 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु है
उत्तर : 15 वर्ष,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है
उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2011
जनगणना 2011 के अनुसार किस संघ शासित क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सबसे कम है
उत्तर : दमन और दीव (618) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है
उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)
, 2011
अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या भारत के किस राज्य में सबसे अधिक है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
उत्तर : 9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 1961-71 के दौरान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
एशियाई नगर
उत्तर : अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर : गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन सा उद्देश्य जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) योजना के साथ संबद्ध नहीं है
उत्तर : शहरी विद्युतीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
उत्तर : शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या प्रतिशत था
उत्तर : 31.2%,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनगणना नगरों की कुल संख्या है
उत्तर : 3892,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीय नगरों में नियोजिन का स्तर है
उत्तर : निम्न,
UPPCS (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा जाता है? जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई
उत्तर : वर्ष, 1921,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण क्षेत्रें तक नगरीय सीमा रेखा के विस्तार का कारक है?
उत्तर : व्यापार एवं विनिर्माण की गतिविधियां ,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगरीय गलियारे संबंधित है
उत्तर : नगरीय क्रिया कलापों को विस्तार देने से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है
उत्तर : अफ्रीका,
UPPCS (Mains)
, 2008
द- एशिया का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : मालदीव,
UPPCS (Pre)
, 2008
केरल राज्य के बाहर प्रथम पूर्ण साक्षर जनपद है
उत्तर : वर्धमान (प. बंगाल) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन सा कारक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?
उत्तर : वन्य जीवों में अभिवृद्धि ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
जब दंपत्ति रक्षण की दर में वृद्धि हो रही हो तो
उत्तर : जन्म दर तभी घटेगी जब दंपत्ति कम आयु के हों ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है
उत्तर : सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
विश्व में अधिकतम आयु संभावित है
उत्तर : जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है
उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण
उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2005
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?
उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शहरी वृद्धि सूचक है
उत्तर : कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का, शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का, देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का, शहरी क्षेत्रें से आय में वृद्धि का ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003