- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
पंचायती राज किस विषय में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : हेग,
UPPCS (Pre)
, 1994
BPSC (Pre)
, 2011
लैरी प्रेसलर किससे संबद्ध हैं?
उत्तर : क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘मोसाद’ क्या है?
उत्तर : इस्राइल गुप्तचर संगठन ,
MPPCS (Pre)
, 1994
इस्राइल पी-एल-बो- समझौता कब हुआ?
उत्तर : 13 सितंबर, 1993,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 40 ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2015
वह कौन भारतीय है? जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था?
उत्तर : नारायण देसाई,
UPPCS (Mains)
, 1994
प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उदघाटन पं- जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान से किया गया था?
उत्तर : नागौर में,
UPPCS (Pre)
, 1994
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
उत्तर : जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2014
राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर : केवल विधान सभा में ,
MPPCS (Pre)
, 1993
किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2008
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में क्या प्रोत्साहित करेगा?
उत्तर : स्वशासन व्यवस्था,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डॉ- भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1891 (जन्म), 1956 (मृत्यु) ,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के अनुसार, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 1956,
MPPCS (Pre)
, 1992
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में अस्पृश्यता का निवारण किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
उत्तर : कानून बनाकर_ शिक्षा की उन्नति द्वारा_ जनजागरण के द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1992
संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षण कौन है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : पढ़ा-लिखा हो ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है
उत्तर : भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ,
38th BPSC (Pre)
, 1992