- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
उत्तर : दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
उत्तर : कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
उत्तर : 21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
उत्तर : ग्राम पंचायत ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
उत्तर : 74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अपराध और अस्पृश्यता में क्या संबंध है?
उत्तर : अस्पृश्यता से उदभूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक समूह से है,
MPPCS (Pre)
, 2012
लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्त्व क्या है?
उत्तर : CAG की मंत्रलयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है। प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जांचकर्त्ता एजेंसियां उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो,
IAS (Pre)
, 2012
भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं
उत्तर : यह एक लोकतंत्रत्मक गणतंत्र है_ इसमें संसदीय रूप की सरकार है_ सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/विशेषाधिकारों के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है
उत्तर : लोक सभा के प्रति_ एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत_ अनुच्छेद 75(3) के अनुसार ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?
उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कृषि का संबंध है
उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है
उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है
उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)
, 2011
कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre)
, 2011