- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर : आर.के. नारायण,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेंस क्रिश्चियन एंडरसन ने किसकी रचना की है?
उत्तर : परियों की कहानियों की,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
कौन कत्थक नृत्य का उत्कृष्ट नर्तक है?
उत्तर : बिरजू महाराज,
MPPCS (Pre)
, 1993
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया?
उत्तर : चित्रकार स्वेतोस्लोव रोरिच,
MPPCS (Pre)
, 1993
1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?
उत्तर : भारत रत्न,
MPPCS (Pre)
, 1993
वास्कोडिगामा कालीकट तट पर किस वर्ष में आया?
उत्तर : 1498,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
उत्तर : श्रीरंगपट्टनम में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों में सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर : अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किस अंग्रेज कप्तान का सामना करना पड़ा?
उत्तर : ह्यूरोज,
MPPCS (Pre)
, 1992
राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?
उत्तर : पाश्चात्य शिक्षा,
UPPCS (Pre)
, 1992
कौन स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद थे?
उत्तर : खुदीराम बोस (18 वर्ष), जन्मः 3 दिसम्बर 1889 मृत्युः 11 अगस्त 1908,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre)
, 1992
इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल कौन प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 1916-1922,
UPPCS (Pre)
, 1992
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
उत्तर : 3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 2005
किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?
उत्तर : गांधी, तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1992
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : विंस्टन चर्चिल ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना ने ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ क्या कहलाता है?
उत्तर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का 1941 ई- में दूसरे विश्व युद्ध में शामिल होने का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : पर्ल हार्बर पर आक्रमण,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
किस स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन नहीं होता
उत्तर : वाराणसी,
MPPCS (Pre)
, 1992
राग कल्लपद्रुम’ के रचयिता हैं
उत्तर : कृष्णानंद व्यास,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
लोकगीतों का सर्वाधिक महत्त्व है
उत्तर : परंपराओं के संरक्षण में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वह नृत्य जो शास्त्रीय नहीं है
उत्तर : गरबा,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
मुखौटा नृत्य का संबंध किस नृत्य-शैली से है?
उत्तर : कथकली,
UPPCS (Pre)
, 1992
रिचर्ड एटनबरो हैं
उत्तर : निर्माण निर्देशक,
MPPCS (Pre)
, 1992
किस कृषि वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर : नार्मन बोरलॉग,
MPPCS (Mains)
, 1992
पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
उत्तर : अरुण शौरी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : पामर्स्टन,
UPPCS (Pre)
, 1991
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
उत्तर : सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
6 जुलाई 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद ,
43rd BPSC (Pre)
, 1991