- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
उत्तर : बिहार संयुक्त प्रांत ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कहां कैद किया गया था
उत्तर : आगा खां पैलेस में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
क्रांतिकरी रचना ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के रचयिता कौन थे
उत्तर : बारहठ केसरी सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘हार्ट ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : मार्क टुली,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसे पंजाबी भाषा का टैगोर माना गया है?
उत्तर : पूरन सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय नागरिक नहीं हैं?
उत्तर : सुबह्मण्यम चंद्रशेखर,
MPPCS (Pre)
, 1996
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?
उत्तर : अंग्रेज व फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1995
वह कौन-सा क्षेत्र है जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
47th BPSC (Pre)
, 2005
वांडीवाश का युद्ध (1760) में किसके मध्य लड़ा गया?
उत्तर : ब्रिटिश और फ्रेंच (ब्रिटिश विजयी रहें),
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2015
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
उत्तर : लाहौर ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?
उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?
उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)
, 1995
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
उत्तर : गोपाल हरि देशमुख,
MPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?
उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में,
MPPCS (Pre)
, 1995
कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं?
उत्तर : एनी बेसेंट (1917),
MPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कलकत्ता,
MPPCS (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गांधी की मृत्यु पर किसने कहा था "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया था?
उत्तर : दांडी से,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर : 1927 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
द्वितीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1995
वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?
उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)
, 1995