- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
उत्तर : जौहर प्रथा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?
उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे
उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2007
भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?
उत्तर : टोडरमल,
UPPCS (Mains)
, 2007
जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
उत्तर : अजमेर,,
UPPCS (Mains)
, 2007
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
किस सिक्ख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
उत्तर : रामदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किसके समय से मराठा राजा नाचीज हो गया ओर पेशवा वास्तविक शासक?
उत्तर : बालाजी बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2007
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था वर्ष
उत्तर : 1761 ई. में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रें संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं
उत्तर : जयपुर के सवाई जयसिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?
उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था?
उत्तर : तेलुगू ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
उत्तर : जैन-उल-आबेदीन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे
उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन एक भक्ति आंदोलन से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
उत्तर : 64: 1 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ?
उत्तर : शाहजहाँ ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2006
किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है?
उत्तर : हेमकुंड,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)
, 2006
बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?
उत्तर : वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2006
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : 1398 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2005
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005