- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : रोम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है
उत्तर : मशीनी भाषा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सी.ए.डी. का तात्पर्य है
उत्तर : कम्प्यूटर एडेड डिजाइन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते है
उत्तर : अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2002
सबसे तेज मेमोरी है
उत्तर : कैश मेमोरी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
माइक्रोसॉफ्रट है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर विकास करने वाली एक संस्था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आई.बी.एम. का पूर्ण रूप है
उत्तर : इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण तीन प्रमुख गुण है
उत्तर : उपापचय के,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं
उत्तर : उपपरजीविता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
उत्तर : मदर बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता ‘टैबलेट पी. सी.’ होने का दावा किया गया है?
उत्तर : आकाश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रानिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है एक।
उत्तर : यीस्ट
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2002
निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ है
उत्तर : क्लोरोफार्म तथा नाइट्स ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2002
दीमक को यह भी कहते हैं
उत्तर : श्वेत चींटी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
उत्तर : बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
उत्तर : भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
ऊष्मा का न्यूनतम संचालक है
उत्तर : सीसा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
सदिश राशि नहीं है
उत्तर : आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002
कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।
उत्तर : तांबा
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
उत्तर : समुद्र का जल नमकीन होता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?
उत्तर : निर्वात्
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (R.I.)
, 2014
नीला थोथा क्या है?
उत्तर : कॉपर सल्फेट
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
1 किमी- दूरी का तात्पर्य है
उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
एक पिकोग्राम बराबर होता है
उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?
उत्तर : एन्थ्रासाइट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
प्राकृतिक बहुलक नहीं है
उत्तर : नाइलॉन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विस्फोट की तरह प्रयोग किया जाता है
उत्तर : नाइट्रो ग्लिसरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2001