- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
उत्तर : पाइन
UPPCS (Pre)
, 2009
रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं
उत्तर : किरेटिन से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : आलू में
UPPCS (Mains)
, 2009
दंद विशेषज्ञ का सीसा होता है
उत्तर : नतोदर शीशा/(अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
डाईक्लोरो-डाईफ्रलोरो मिथेन प्रयोग में आता है
उत्तर : प्रशीतक के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किसका उपयोग किया गया था
उत्तर : मस्टर्ड गैस
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
केंद्रीय आलू शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : शिमला
UPPCS (Mains)
, 2009
पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर : पत्ती
UPPCS (Pre)
, 2009
वायुमण्डलीय दाब की इकाई है
उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जल प्रवाह की दर को मापा जाता है
उत्तर : क्यूसेक (1 क्यूसेक = 28.317 लीटर/सेंकड) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
बाइट (Bite) है,
उत्तर : कम्प्यूटर में डेटा की मापन इकाई,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भूकम्प की तीव्रता को
उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
उत्तर : आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है
उत्तर : हाइग्रोमीटर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?
उत्तर : 1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
उत्तर : उत्क्रम परासरण
RAS/RTS (Pre)
, 2008
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है
उत्तर : अपवर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर : कीटों का अध्ययन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर : जेनेन्टोलॉजी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर : बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर : ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
मैमथ पूर्वज है
उत्तर : हाथी का
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
उत्तर : सरीसृप व पक्षी
RAS/RTS (Pre)
, 2008